पाकिस्तान को ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दी मात, टॉम लैथम रहे हीरो

16 بازدیدها· 02/15/25
Margdarshak News
Margdarshak News
4 مشترکین
4

⁣पाकिस्तान को ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दी मात, टॉम लैथम रहे हीरो

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे टॉम लैथम जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली और डेरिल मिचेल जिनके बल्ले से 57 रन निकले।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन ही बनाए थे। मेजबान टीम 49.3 ओवरों में ही ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड ने फिर 45.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज पर कब्जा जमाया।

इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिल सकती थी। बस उसे एक फैसला लेना था। हालांकि, उसने वो फैसला लिया नहीं और नतीजा ये रहा कि उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान ने टॉम लैथम को दो बार जीवनदान दिया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा।

टॉम लैथम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान लैथम दो बार आउट हो गए थे लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें जीवनदान दे दिया। इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा और उसे हार मिली।

بیشتر نشان بده، اطلاعات بیشتر

 0 نظرات sort   مرتب سازی بر اساس